Skip to main content

Best ☺☺ Information Which is Need to everyone.

परिचय

परिचय   जीवन में सफल होने के तेरह बेहतरीन टिप्स के बारे में उल्लेख करने से पहले मैं आप सबको यह बताना चाहूँगा कि ये टिप्स दुनिया के सफलतम व्यक्तियों द्वारा दिए गए हैं। लोग इस बात का रोना रोते हैं कि मेरी उम्र अधिक हो गयी, मेरा family background उतना अच्छा नहीं है लेकिन कहीं न कहीं सबके मन में एक सामान्य इच्छा ज़रूर होती है कि कैसे life में successful बनूँ।. हालाँकि लोगों के सफलता का मापदंड अलग अलग होता है। कोई पैसा चाहता है तो कोई शोहरत, कोई अच्छा family life जीना चाहता है तो कोई ऐशोआराम। इसमें कुछ लोग सफल हो भी जाते हैं और कुछ नहीं। सफलता हासिल करना उतना आसान नहीं है अपितु इसे हासिल किया जा सकता है। हालाँकि जीवन में सफल होने के कई उपाय हो सकते हैं लेकिन सफलतम लोगों द्वारा अपनाये गए उपाय अपेक्षाकृत कम श्रम साध्य होते हैं।
हमेशा बड़ा सोचो

हमेशा बड़ा सोचो   ज्यादातर लोग अपना goal बहुत ही छोटा set करते हैं और उसे प्राप्त कर खुश हो जाते हैं जबकि कुछ लोग बहुत बड़ा goal पाने की कोशिश तो करते हैं लेकिन हासिल नहीं कर पाते। इसलिये आप अपना goal काफी सोच समझ कर set करें और बड़ा सोचें।
उसी काम को करें

उसी काम को करें   यह पता लगायें कि आपको क्या करना अच्छा लगता है और उसी काम को करें : काम यदि आपकी रूचि के अनुसार होता है तो आप उसमे अपना 100 प्रतिशत देते हैं । यदि आप अपना काम अच्छे से करते हैं और इसके बदले आपको कुछ भी नहीं मिलता है तो आप समझिये कि आप सफलता के मार्ग पर अग्रसर हैं।
सफलता का दृढ निश्चय करो

सफलता का दृढ निश्चय करो   जब आप यह निश्चय करते हैं कि चाहे कुछ भी हो, कितना भी मेहनत करना पड़े हमें अपना goal achieve करना है तो यह संकल्प हमें सफल बनाता है। इस संकल्प को निरंतर बनाये रखना पड़ता है।
असफलता से मत डरो

असफलता से मत डरो   एक प्रसिद्ध उक्ति है कि असफलता का मतलब है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया। असफलता किसी काम को दुबारा शुरू करना का एक मौका देता है कि उसी काम को और भी अच्छे तरीके से किया जाय ।
अपने जीवन को संतुलित बनाना सीखें

अपने जीवन को संतुलित बनाना सीखें   हमारे जीवन में निरंतर कई तरह की लड़ाईयां चलती रहती हैं ; पारिवारिक और व्यवसायिक , शांति और कलह, आदि। हम किसी में निपुण नहीं हो सकते लेकिन इसे हम कैसे handle करते हैं यह हमारी सफलता को सुनिश्चित करती है।
अपने सफल होने की क्षमता पर विश्वास रखें

अपने सफल होने की क्षमता पर विश्वास रखें   मन में यह विश्वास ज़रूर होना चाहिए कि मैंने जो सपना देखा है उसे मैं पूरा कर सकता हूँ।
कर्मठ बनो

कर्मठ बनो   कुछ लोग ऐसे होते हैं तो goal तो big सेट कर लेते है लेकिन उसके अनुरूप कर्म नहीं करते है जिससे वे सफल नहीं हो पाते हैं। सफल होने के लिए goal के हिसाब से मेहनत करनी पड़ती है।
विवाद से बचें

विवाद से बचें   आपके दैनिक जीवन में कई तरह के लोग आते हैं। यह बहुत आवश्यक है कि आप लोगों के साथ कैसे deal करते हैं । किसी तरह का विवाद आपके सफलता के पथ का रोड़ा साबित होगा। So avoid conflicts .
अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखें

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखें   जो व्यक्ति अपनी सोच को, अपनी मानसिक दशा को हमेशा positive रखता है उसे सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता। ज्योंहि हम नकारात्मक सोचते हैं हम अपने goal से दूर होते जाते हैं।
निराशा की कोई भावना आपको रोक नहीं सकती

निराशा की कोई भावना आपको रोक नहीं सकती   कभी- कभी हम जब सफलता की राह पर अग्रसर होते हैं तो कुछ निराशात्मक बातें हमारे सामने आतीं हैं अगर हम उन बातों पर ध्यान न देकर सिर्फ अपने लक्ष्य के बारे में सोचते हैं तो हमें सफलता ज़रूर मिलती है।
नए विचारों, नयी योजनायें अपनाने में घबराएँ नहीं

नए विचारों, नयी योजनायें अपनाने में घबराएँ नहीं   नए विचार नयी क्रांति को जन्म देती है। नए विचार, नयी योजनायें सफलता की धुरी होते हैं
सदैव कड़ी मेहनत की इच्छा बनाये रखें

सदैव कड़ी मेहनत की इच्छा बनाये रखें   सफल होने के लिए आपको एक सामान्य आदमी से ज्यादा काम करना होगा तभी आप टॉप पर पहुँच सकते हो।
सदैब अपने अंतर्मन का सुनिए और पालन कीजिए

सदैब अपने अंतर्मन का सुनिए और पालन कीजिए   जब भी हम कोई काम करते हैं, हम अपने आप से बातें करते हैं। हमें हमेशा अपने मन की सुनकर ही निर्णय करना चाहिए।e

Comments

Popular posts from this blog

Education Quotes By Famous Personalities

Education Quotes     Education is the most powerful weapon which you can use to change the world. Nelson Mandela      Education is the passport to the future, for tomorrow belongs to those who prepare for it today. Malcolm X      An investment in knowledge pays the best interest. Benjamin Frankli n      Education is what remains after one has forgotten what one has learned in school. Albert Einstein    Education is not preparation for life; education is life itself. John Dewey      Develop a passion for learning. If you do, you will never cease to grow. Anthony J. D'Angelo      I have no special talent. I am only passionately curious. Albert Einstei n      The function of education is to teach one to think intensively and to think critically. Intelligence plus character - that is the goal of true education. Martin Luther King, Jr  ...

I CAN Do

Attitude Quote by Famous Personality

Attitude Quotes in Hindi दृष्टिकोण पर अनमोल विचार किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे उसके attitude या नजरिये का बहुत बड़ा role होता है. यहाँ collect किये गए World’s Best Attitude Quotes & Status in Hindi आपको ऐटीट्यूड की importance को समझने और अपना रवैया positive रखने में मदद करेंगे. Note: हम आपके समय की कीमत समझते हैं इसलिए best of best ऐटीट्यूड कोट्स को हमने blue box में mention कर दिया है. Best Attitude Quotes in Hindi Quote 1: If you don’t like something, change it. If you can’t change it, change your attitude. अगर तुम किसी चीज को पसंद नहीं करते हो तो उसे बदल दो. अगर उसे बदल नहीं सकते तो अपना रवैया बदल दो. Maya Angelou माया एंजिलो Quote 2: Weakness of attitude becomes weakness of character. In Hindi: प्रवृत्ति की कमजोरी चरित्र की कमजोरी बन जाती है. Albert Einstein ऐल्बर्ट आइन्स्टीन Quote 3: Attitude is a little thing that makes a big difference. Winston Churchill विंस्टन चर्चिल Related:  नज़रिया बनाता है नाकामयाब को कामयाब  ...